Home»देश-दुनिया» आखिर क्यों इस पाकिस्तानी बाला के इश्क में पागल हैं चीन के लोग ?
आखिर क्यों इस पाकिस्तानी बाला के इश्क में पागल हैं चीन के लोग ?
Update: Tuesday, November 27, 2018 @ 5:04 PM
- Advertisement -
नई दिल्ली। आज हम आपको पाकिस्तान की एक ऐसी बाला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इश्क में चीन के लोग इस कदर पागल हैं, कि उनको सोशल मीडिया पर शादी का ऑफर दे रहे हैं। दरअसल यह पाकिस्तानी बाला और कोई नहीं, सुहाई नाम की एक कमांडो है। जिसने कराची में चीन के वाणिज्य दूतावास पर 23 नवंबर को हुए आतंकी हमले के दौरान बहादुरी दिखाई थी। तभी से यह न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि चीन में भी छाई हुई हैं।
वरिष्ठ महिला कमांडो सुहाई अजीज तलपुर ने जिस बहादुरी का प्रदर्शन किया उससे चीन का सोशल मीडिया उसके इश्क में पड़ गया है। यह कमांडो सेलिब्रिटी का स्टेटस पा चुकी है। बता दें कि अलगावादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी के लोगों ने जब शुक्रवार को चीनी दूतावास पर हमला किया था उस समय दूतावास में 6 चीनी नागरिकों समेत 21 कर्मचारी थे। सुहाई की अगुवाई में आतंकवाद निरोधक दस्ते ने तीनों आतंकियों को मार गिराया था। जिसके बाद से सुहाई की बहादुरी ही नहीं उनकी खूबसूरती भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। चीन के लोगों का कहना है कि इस बहादुर कमांडो से शादी करना दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करेगा।