-
Advertisement

Punjab: घरेलू विवाद के बाद पत्नी ने पति को जिंदा जलाया; परिवार ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन
चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) के फाजिल्का में एक पत्नी द्वारा अपने पति का क़त्ल किए जाने का खौफनाक मामला सामने आया है। जिले के गांव सैदोके से सामने आई इस घटना में पत्नी ने कथित तौर पर अपने पति को जिंदा जला दिया (Burnt Alive)। इसके बाद 75 फ़ीसदी तक जल चुके पति को फाजिल्का के अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां पर उसने दम तोड़ (Died) दिया। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद थाना अमीरखास पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसको पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है।
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi का तंज – ‘विफल लॉकडाउन’ के बाद क्या है पीएम मोदी का Plan B
घरवालों का आरोप- पुलिस ने आरोपी पत्नी को भागने का मौक़ा दिया
वहीं इस क्रूर वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी (Wife) मौके से फरार हो गई है। जिसके चलते फाजिल्का पुलिस अभी तक आरोपी महिला खुशमनप्रीत कौर उर्फ वीरपाल कौर को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है। वहीं मृतक गुरसेवक सिंह के परिवारवालों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने आरोपी महिला को फरार होने का मौका दिया। इस घटना के विरोध में मृतक के परिवार वाले पिछले दो दिनों से शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कुएं में 9 शव मिलने के मामले में बड़ा खुलासा; प्रेमिका का Murder छिपाने के लिए ली थी 9 की जान
मृतक के भाई का दावा- मेरा भाई उसके अवैध संबंधों मे रोड़ा बन रहा था
मृतक के भाई गुरविंदर सिंह ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उसके भाई गुरसेवक सिंह की अक्सरही अपनी पत्नी के साथ नोकझोंक रहती थी। बकौल गुरविंदर उसकी भाई की पत्नी का किसी व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था और वह उसके अवैध संबंधों मे रोड़ा बन रहा था। फाजिल्का पुलिस ने मृतक के भाई गुरविंदर सिंह की शिकायत के आधार पर आरोपी महिला वीरपाल कौर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। बकौल पुलिस, मामले में मृतक के भाई के बयानों पर मृतक की पत्नी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।