Home » विशेष » यहां कुछ इस अंदाज में पति की मौत का जश्न मनाती हैं पत्नियां
यहां कुछ इस अंदाज में पति की मौत का जश्न मनाती हैं पत्नियां
Update: Tuesday, September 11, 2018 @ 4:50 PM
नई दिल्ली। चीन के एक विशेष इलाके में पत्नियां अपने
पति की मौत के बाद स्ट्रिप डांसर्स को बुलाकर डांस करती हैं।
डांस के साथ ही वे रोने का नाटक भी करती हैं। असल में मौत का यह जश्न पत्नी की तरफ से दिवंगत पति को आखिरी तोहफे के रूप में देखी जाती है।
जितना बड़ा जनाजा, उतनी खुशहाली
हालांकि, इस परंपरा के पीछे पत्नी का एक अजीबोगरीब स्वार्थ भी छिपा होता है।
वे स्ट्रिप डांसर्स इसलिए बुलाती हैं, ताकि इस तरह के नग्न डांस को देखकर ज्यादा से ज्यादा भीड़ इकट्ठी हो जाए। पत्नी यह मान लेती है कि पति को अंतिम श्रद्धांजलि देने काफी भीड़ जमा हो गई है। ऐसे में मरने वाले की आत्मा को शांति मिलेगी। पत्नी यह भी मानती है कि पति को दफनाने से पहले जितनी भीड़ होगी, घर में उतनी ही समृद्धि आएगी।
हैरान है चीन की सरकार
यह परंपरा अब पूरे चीन में तेजी से लोकप्रिय हो रही है। इसे देखकर चीन सरकार भी हैरान है। सरकार का कहना है कि अंधविश्वास के चलते यह सब किया जाता है। मृत आत्मा का इससे कोई संबंध नहीं है। हालांकि सरकार की ओऱ से काफी हद तक इस तरह की परंपरा पर रोक लगा दी गई है। लेकिन फिर भी चोरी छिपे ऐसे काम होते हैं।