-
Advertisement
Crime News: पतलीकूहल में Murder, पत्नी ने पति के सिर पर मारी रॉड
Murder Case: मनाली तहसील के अंतर्गत पतलीकूहल (Patlikuhal) से सटे माहिली में एक मर्डर का मामला (Murder Case) सामने आया है। आरोप है एक पत्नी ने अपने पति के सिर पर रॉड मारकर हत्या (Murder) कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच अक्सर छोटी-मोटी बातों को लेकर झगड़ा होता रहा था। फिलहाल, आरोपी पत्नी को हिरासत (Arrest) में ले लिया है।
पेशे से ट्रैक्टर चालक था अशोक
मृतक की पहचान, 40 वर्षीय अशोक कुमार, पुत्र रतनलाल गांव गिलासी डाकघर दाभला तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। अशोक पेशे से ट्रैक्टर चालक (Tractor Driver) था और पत्नी 36 वर्षीय निकिता के साथ फल उत्पादक संघ कार्यालय माहिली नग्गर में चौकीदार था। मामले की पुष्टि DSP केडी शर्मा ने की है, उन्होंने बताया कि केस को ट्रेस कर पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। आखिर पत्नी ने अपने पति की हत्या क्यों की? इसका पता पुलिस लगा रही है।