- Advertisement -
शिमला। लक्कड़ बाजार में बोरी में मिली नेपाली मूल के व्यक्ति (Nepali Person) की लाश (Dead Body) के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या (Murder) की है। हत्या के बाद शव को बोरे में डालकर ठिकाने भी लगा दिया और फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।
बता दें कि 27 जून को लक्कड़ बाजार क्षेत्र में बोरे में बंद एक शव बरामद हुआ था। यह शव शिमला (Shimla) में मजदूरी करने आए नेपाली मूल के डंडवीर निवासी ओली गांव खारा जिला रुकुम नेपाल का था। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू की। शव पर चोटों के निशान होने के चलते पुलिस को हत्या (Murder) की आशंका हुई। पुलिस ने मामले को उसी दिशा में आगे बढ़ाया।
जांच में पुलिस को पता चला कि डंडवीर की पत्नी नविंद्रा उर्फ लक्ष्मी ने ही अपने प्रेमी कवि राम राणा उर्फ कपिल राणा पुत्र मन बहादुर राणा गांव जुन्गार जिला रोल्पा आंचल रावती थाना नेरपा नेपाल के साथ मिलकर पति की हत्या का षड्यंत्र रचा और हत्या कर लाश को बोरे में डालकर लक्कड़ बाजार क्षेत्र में फैंक दिया। डीएसपी (DSPप्रमोद शुक्ला ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का षड्यंत्र रचा था।
- Advertisement -