- Advertisement -
तरनतारन। पंजाब के तरनतारन जिले से एक पत्नी ने पति को धोखा देकर उसकी हत्या (Murder) कर दी। इस मामले का खुलासा उनकी बेटी ने किया है। बेटी ने पुलिस (Police) को बताया कि उसकी मां पिता के खाने में नींद की गोलियां (Sleeping Pills) डालती थीं और फिर पड़ोस में रहने वाले एक शख्स से वीडियो कॉल (Video call) पर बात करती थी। फिर एक दिन महिला ने अपने पति को नींद की गोलियां दी और पिता का गला दबा कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
मृतक की छोटी बेटी ने बताया कि गांव का ही एक लड़का उसकी मां के साथ रोजाना वीडियो कॉल करता था। उनके घर भी वह आता-जाता था। वह रात को खाने में नींद की गोलियां देकर पिता को सुला देती थी और फिर बाद में अपने प्रेमी के साथ फोन पर बातें करती थी।’ पुलिस ने मामले की सूचना मिलने पर आरोपी पत्नी सिमर कौर को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है। जबकि उसका प्रेमी अभी भी फरार चल रहा है।
- Advertisement -