-
Advertisement

शादी के 22 महीनों में पत्नी ने कभी नहीं करने दिया Sex, पति ने कर ली आत्महत्या
अहमदाबाद। गुजरात स्थित अहमदाबाद (Ahmedabad) से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर पुलिस ने 32 साल की महिला के खिलाफ अपने पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। उसके पति ने हाल ही में आत्महत्या (Suicide) कर ली। मृतक की मां के अनुसार, पत्नी ने 22 महीनों की शादी में कभी उसे सेक्स (Sex) की अनुमति नहीं दी जिससे वह मानसिक तनाव (mental stress) में था। पुलिस ने इस मामले में जयंती वकील चॉल की रहने वाली गीता परमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह केस महिला के मृत पति सुरेंद्र सिंह की मां मुली परमार (55) की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है।
बेटे ने बताया था कि पत्नी ने उसके साथ सेक्स नहीं करने की कसम खाई है
मृतक की मां ने पुलिस के पास अपनी बहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उनके बेटे ने बताया था कि पत्नी ने उसके साथ सेक्स नहीं करने की कसम खाई है। मृतक की मां मूली परमार ने बताया कि उसका बेटा सुरेंद्र सिंह रेलवे में कर्मचारी था। उसकी शादी अक्टूबर 2018 में गीता के साथ हुई थी। इसके पहले 2016 में उसकी पहली पत्नी के साथ डायवोर्स हो चुका था। इसके अलावा गीता भी इसके पहले दो पुरुषों को तलाक दे चुकी था। मृतक की मां ने अपनी एफ़आईआर में बताया कि एक बार मैं जब अपने बेटे के कमरे गई तो देखा कि मेरा बेटा ओर बहू अलग-अलग बिस्तरों पर सो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 4 करोड़ की स्कॉलरशिप पर US में पढ़ रही छात्रा की UP बाइक हादसे में मौत, मनचले कर रहे थे पीछा
पूछने पर मेरे बेटे ने बताया कि उसने अभी तक अपनी पत्नी के साथ शारीरिक संबंध नहीं बना पाए क्योंकि उसकी पत्नी ने कसम खाई है कि वह अपने पति के साथ कभी नहीं सोएगी। महिला ने आरोप लगाया है कि इसी वजह से उनका बेटा मानसिक तनाव में रहता था। इसी बात पर उसके बेटे और बहू के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होने लगा। इसके बाद बहू अपने मायके चली गई और बेटे ने भी उसका फोन ब्लॉक कर दिया लेकिन तब से वह डिप्रेशन में चला गया। 27 जुलाई को जब परिवार के सदस्य एक शव यात्रा में शामिल होने गए थे तब सुरेंद्र सरसपुर स्थित घर पर अकेला था। जब परिवार के सदस्य घर वापस आए तो उन्होंने सुरेंद्र को कमरे में पंखे से लटकता हुआ पाया।