-
Advertisement
महिला ने ऑनलाइन बेचा अपना पति, विज्ञापन में लिखीं ऐसी दिलचस्प बातें
हर पति-पत्नी के बीच नोंकझोंक चलती रहती है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि कोई पत्नी अपने पति से बदला लेने के लिए उसे ऑनलाइन नीलाम कर दे। हालांकि, दुनिया में एक जगह ऐसी है जहां हाल ही में एक पत्नी ने बाकायदा एक विज्ञापन बनाकर अपने पति को सेलिंग प्रोफाइल तैयार की और उसे ट्रेडिंग साइट पर डाल दिया।
ये किस्सा न्यूजीलैंड (New Zealand) का है। बताया जा रहा कि लिंडा मैकएलिस्टर ( Linda McAliser) नाम की महिला ने अपने पति जॉन मैकएलिस्टर (John McAlister) की जब-तब घूमने की आदत से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया। दरअसल, महिला का पति घर में नहीं था तो इसी बीच महिला ने उसे बेचने का पूरा इंतजाम कर डाला और उसका लंबा-चौड़ा प्रोफाइल बनाकर एक पिक्चर के साथ उसे Used Condition का टैग लगाकर सेल के लिए डाल दिया। हालांकि, जॉन मैकएलिस्टर काफी मजाकिया हैं और उन्हें अपनी पत्नी का ये विज्ञापन भी काफी मजेदार लगा और वे इस पर खूब हंसे।
यह भी पढ़ें-यहां अपने गांव का नाम लेने में लोगों को आती है शर्म, जानें क्या है कारण
ऐसा करता था पति
लिंडा ने बताया कि साल 2019 में इस कपल की शादी हुई है और उनके दो बेटे हैं। जॉन को घूमने-फिरना काफी पसंद है, लेकिन बच्चों की छुट्टियों में उसकी मदद करने के बजाय वो बिना बताए घर से निकल गया।
विज्ञापन में बताई प्रोडक्ट की खासियत
लिंडा के विज्ञापन में जॉन को Trade Me पर Husband for Sale के तहत लिस्ट किया गया है। बताया गया है कि वो 6 फीट 1 इंच लंबे हैं, जिसकी उम्र 37 साल है। पेशे से वे फार्मर हैं। पहले उनके कई मालिक रह चुके हैं और अच्छी तरह खिलाए-पिलाए जाने के बाद वो ईमानदार साबित हुए हैं। उनकी कंडीशन इस्तेमाल की हुई बताई गई है। ये भी कहा गया है कि अगर कोई उन्हें खरीदता है तो फ्री शिपिंग भी दी जाएगी। उनके इस विज्ञापन के जवाब में उन्हें 12 बिड्स भी हासिल हुई थीं। हालांकि तब तक Trade Me की ओर से ये विज्ञापन साइट से हटा दिया गया।