- Advertisement -
अहमदाबाद। यहां के सीटीएम इलाके में रहने वाली एक महिला ने अनजाने में अपने पति का मोबाइल फोन उठा लिया। फोन ओपन करते ही फोटो गैलरी को देखकर वह हैरान रह गई। गैलरी में उसके पति और पड़ोसन के बीच अंतरंग संबंधों की तस्वीरें पड़ी थीं।
इसके बाद पत्नी ने पति और उसकी प्रेमिका को सरेआम पकड़कर पीट दिया। इससे पहले महिला का पति उसके हर शक पर यही जवाब देता था कि ऐसा कुछ नहीं है। मोबाइल में पति और पड़ोसन दीपिका की तस्वीरें और वीडियो देखकर महिला ने उस दिन डिसाइड कर लिया कि अब वह इस ड्रामे का पर्दाफाश करके ही रहेगी। वह योजना के अनुसार किसी काम के बहाने घर से बाहर जाने के बहाने निकली और फ्लैट की छत पर छिपकर पति के बाहर निकलने का इंतजार करने लगी। दूसरी ओर दीपिका अपने प्रेमी ऋषि के इंतजार में सीटीएम ब्रिज के नीचे खड़ी थी।
ऋषि जैसे ही बाइक लेकर प्रेमिका से मिलने निकला तभी पत्नी ने उसका पीछा किया और उसे प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। इस दौरान ऋषि वहां से भाग निकला लेकिन निकिता ने दीपिका की जमकर पिटाई कर दी।
- Advertisement -