- Advertisement -
चेन्नई। विवाहेत्तर संबंध को व्याभिचार न मानकर लीगल करने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक विवाहिता की खुदकुशी का पहला मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा महिला ने इसलिए खुदकुशी कर ली, क्योंकि पति का किसी दूसरी महिला यानी ‘वो’ से विवाहेत्तर संबंध था। पति ने पत्नी से कहा था कि अब वह कानूनन उसे विवाहेत्तर संबंध बनाने से नहीं रोक सकती।
पुष्पालता नाम की इस महिला ने अपने सुसाइड नोट में भी खुदकुशी का यही कारण लिखा है। पुलिस अब उसके पति जॉन पॉल फ्रैंकलिन (27) से पूछताछ कर रही है, जो एक पार्क में सिक्यॉरिटी गार्ड है। महिला ने दो साल पहले अपने परिवार के खिलाफ जाकर जॉन से शादी की थी। कुछ समय बाद पुष्पालता को टीबी हो गई। पति ने उससे दूरी बना ली। फिर पुष्पालता को मालूम चला कि उसके पति का किसी और महिला से संबंध है। पुष्पा ने जॉन से उस महिला से दूर रहने को कहा। इस पर जॉन ने जवाब दिया कि वह उसके खिलाफ केस नहीं करा सकती क्योंकि सुप्रीम कोर्ट विवाहेत्तर संबंध को अपराध नहीं बताया है।
- Advertisement -