-
Advertisement
Lockdown के बीच शांत माहौल में जंगल छोड़ Hotel पहुंचा भालू, शीशे से टकराया
चंबा। लॉकडाउन और कर्फ्यू में शहरों गांवों का माहौल शांत हो गया है। यही शांत माहौल जंगली जानवरों को भ्रम में डाल रहा है। जंगली जानवर जंगल छोड़ शहरों में पहुंच जा रहे हैं। ऐसा ही एक वाक्या पर्यटन नगरी डलहौजी (Dalhousie) में देखने को मिला। यहां एक जंगली भालू (Wild Bear) शांत माहौल के भ्रम में आकर एक होटल (Hotel) के अंदर जाने लगा, लेकिन आगे लगे शीशे से टकरा गया। इससे होटल का शीशा भी टूट गया। शीशा टूटने से हड़बड़ाया भालू वहां से भाग खड़ा हुआ। बता दें कि शाम 7 बजे के बाद शहरों में पसरे सन्नाटे और शांत माहौल के बीच उक्त भालू ने शुक्रवार रात करीब 9 बजे होटल पहुंच गया।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में गर्भवती गाय को खिलाया विस्फोटक; Social Media पर फजीहत के बाद अलर्ट हुआ प्रशासन
होटल कर्मी ने जब शीशा टूटने की आवाज सुनी तो वह बाहर निकला। लेकिन वहां कोई हलचल नहीं होती देख उसने इसकी सूचना होटल मालिक को दी तथा सीसीटीवी (CCTV) फुटेज को खंगाला। फुटेज में भालू के शीशा तोड़ने की घटना साफ दिखी। भालू ने जब होटल में प्रवेश करने का प्रयास किया तो उसे अंदाजा नहीं था कि आगे शीशा है। शायद इसी के चलते वो भारी कदमों से अंदर आते हुए शीशे से टकराया, जिससे शीशा टूट गया। उक्त होटल पर्यटन नगरी के बीचोबीच स्थित है। इस घटना से लोगों में डर भी है। हालांकि दरख्तों से भरे डल्हौजी क्षेत्र में भालू पहले भी मानवीय बस्तियों में घूमते देखे गए हैं, जिससे लोगों को सतर्क रहना पड़ता है।