Home » हिमाचल » वन्य जीव अंगों की तस्करी का भंडाफोड़, Leopard की खाल, जुजुराना, मोनाल के पंख बरामद
वन्य जीव अंगों की तस्करी का भंडाफोड़, Leopard की खाल, जुजुराना, मोनाल के पंख बरामद
Update: Saturday, May 12, 2018 @ 2:53 PM
कुल्लू। वन्य प्राणी विभाग की टीम ने वन्य जीव अंगों की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। तेंदुए की खाल, पंजे, दांत, हिमाचल के राज्य पक्षी जुजुराना के पंखों और मोनाल की कलगी व पंख सहित एक व्यक्ति को पकड़ा है। वहीं, आरोपी के पास से जड़ी-बूटियां भी बरामद की हैं। बता दें कि जिला कुल्लू में वन्य प्राणी विभाग शमशी की टीम ने एक व्यक्ति को वन्य प्राणियों के अंग और जड़ी बूटियों के साथ धरा है। विभाग ने उक्त व्यक्ति को भुंतर पुलिस के हवाले कर दिया है।

वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों ने व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले की उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि वन्य प्राणी विभाग की टीम ने भुंतर पुलिस में मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को पुलिस के सुपुर्द किया है और साथ में व्यक्ति के पास से वन्य प्राणियों के अंग भी बरामद किए हैं। उन्होंने बताया पुलिस ने वन्य प्राणी विभाग की शिकायत पर शाक्टी निवासी 45 वर्षीय शेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से तेंदुए की एक खाल, 2 पंजे और 1 दांत बरामद करने के साथ-साथ जाजुराना के पंख और मोनाल की कलगी और पंख सहित क्रिस्टल स्टोन, गूगल धूप व नागछतरी भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। एक लाइसेंसी बंदूक भी बरामद की है।
एसपी ने बताया कि भुंतर पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 179, भारतीय वन अधिनियम की 32, 33 व 51 वाइल्ड लाइफ एक्ट 1972 और 25 आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।