-
Advertisement
Lockdown के चलते कल पिता के अंतिम संस्कार में नहीं जाऊंगा: यूपी CM योगी
नई दिल्ली/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के पिता आनंद सिंह बिष्ट (89) का सोमवार को निधन हो गया। बकौल रिपोर्ट्स, किडनी-लिवर की समस्या से जूझ रहे आनंद सिंह कुछ दिनों से एम्स (दिल्ली) में भर्ती थे और हालत बिगड़ने पर उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। उनके निधन पर कई केंद्रीय मंत्रियों, राजनेताओं ने शोक व्यक्त किया है। वहीं योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपने पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन की खबर मिलने के बावजूद कोविड-19 (Covid-19) को लेकर करीब 45 मिनट तक बैठक करते रहे।
यह भी पढ़ें: उत्तरप्रदेश में एक और पुलिसकर्मी ने की खुदकुशी, वर्दी में ही खुद को मारी गोली
उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर ने बताया, ‘सुबह 10 बजे कोविड-19 के कोर ग्रुप के अधिकारियों के साथ बैठक हो रही थी, मुख्यमंत्री उन्हें आवश्यक निर्देश देने के बाद ही उठे।’ बैठक समाप्त होने योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वह ‘लॉकडाउन की सफलता’ के लिए मंगलवार को अपने पिता के अंतिम संस्कार (Funeral) में शामिल होने नहीं जाएंगे। योगी ने कहा, ‘अंतिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी लेकिन कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को आगे बढ़ाने के कर्तव्यबोध के कारण मैं (ऐसा) न कर सका।’ पिता के निधन पर सीएम योगी ने एक खत लिखा। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई के कारण मैं अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाऊंगा। लॉकडाउन के बाद दर्शनार्थ जाऊंगा।