- Advertisement -
चंडीगढ़। राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से चंडीगढ़ में मुलाकात की। यह मुलाकात एक घंटे से ज्यादा देर तक चली। बताया जा रहा है कि इस दौरान केजरीवाल ने किसानों द्वारा पराली जलाने का मुद्दा उठाया। साथ ही प्रदूषण को कम करने के लिए हरियाणा सरकार से सहयोग की अपील की है। वहीं, खट्टर ने कहा कि पराली जलाना प्रदूषण बढ़ने का इकलौता कारण नहीं है। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि बातचीत काफी सकारात्मक रही है। उन्होंने कहा कि हम प्रदूषण को कम करने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।
इससे पहले केजरीवाल ने पहले कहा था कि पंजाब और हरियाणा के किसानों द्वारा पराली जलाने के कारण राजधानी में धुंध छाई है। उन्होंने दोनों राज्यों के सीएम से इस समस्या का समाधान खोजने के लिए एक संयुक्त बैठक करने का अनुरोध किया था। वहीं, पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को केजरीवाल के मुलाकात के अनुरोध को खारिज कर दिया और उन्हें एक गंभीर मुद्दे का राजनीतिकरण करने से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा था कि बैठक से कोई नतीजा नहीं निकलेगा।
- Advertisement -