- Advertisement -
श्रीनगर। आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे (Army Chief Manoj Mukund Narwane)ने शनिवार को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीओके (POK)पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस दौरान पीओके को भारत में जोड़ने पर कहा कि एक संसदीय संकल्प (Parliamentary resolution)है कि पूरा जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा है। यदि संसद ऐसा चाहती है, तो POK को भी हमारा होना चाहिए। जब हमें इस दिशा में आदेश मिलेगा हम उचित कार्रवाई करेंगे।
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे सीजफायर के उल्लंघन पर उन्होंने कहा- ‘इस क्षेत्र में खुफिया अलर्ट रोजाना मिलते हैं, उन्हें बहुत गंभीरता से देखा जाता है। पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान सेना में दो निहत्थे नागरिकों की हत्या पर सेना प्रमुख ने कहा- ‘हम इस तरह की बर्बर गतिविधियों का सहारा नहीं लेते हैं और एक बहुत ही पेशेवर बल के रूप में लड़ते हैं। हम सैन्य रूप से ऐसी स्थितियों से उचित तरीके से निपटेंगे।’
- Advertisement -