- Advertisement -
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) के जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से धारा-370 हटाने के बाद अब कश्मीर का बैट पूरी दुनिया में धूम मचाएगा। क्योंकि इंग्लैंड (England) के बाद कश्मीर ही एक ऐसा राज्य है जहां क्रिकेट बैट बनाने वाला पेड़ विलो (Willow) उगता है। इसी पेड़ को काटकर सूखाकर उसी से क्रिकेट बैट (Cricket Bat) बनाए जाते हैं। भारत का एकमात्र कश्मीर ही ऐसा राज्य है जहां यह पेड़ उगता है। यह पेड़ ठंडे जगहों पर ही पाए जातें हैं। इंग्लिश विलो पेड़ की पांच प्रजातियां होतीं हैं। जिस प्रजाति का क्रिकेट बल्ला तैयार किया जाता है उसे ‘सेलिक्स अल्बा ‘केरुलिया’ कहा जाता है ये विलो पेड़ का साइंटिफिक नाम है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि जम्मू-कश्मीर देश का सबसे बड़ा क्रिकेट बैट मैन्युफैक्चरिंग बेल्ट है। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने से यहां आर्थिक स्थिति सुधरेगी। यहां कंपनियां (Companies) अपना प्लांट लाएंगी जिससे स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
- Advertisement -