- Advertisement -
Wimbledon: लंदन। विम्बल्डन में बड़ा उलटफेर होते हुए गत चैंपियन एंडी मर्रे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। सैम कुर्रे ने मर्रे को हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कुर्रे ने पिछले साल चैंपियन नोवाक जोकोविच को तीसरे दौर में हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था और अब इस साल दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी पर जीत दर्ज की। सैम कुर्रे पहली बार विम्बलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। सेमीफाइनल में कुर्रे का मुकाबला मारिन सिलिच से होगा।
दो बार के चैम्पियन मर्रे हाल के दिनों में कूल्हे की समस्या से जूझ रहे हैं और इसी वजह से उनके मूवमेंट पर भी काफी प्रभाव हुआ है। कुर्रे ने 3-6, 6-4, 6-7, 6-1, 6-1 से चैम्पियन मर्रे को हराया। हारने के बाद एंडी मर्रे ने कहा कि मुझे लंबे समय से कूल्हे में परेशानी हो रही थी और इसमें सूजन भी है, फिर भी मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास किया लेकिन हार निराशाजनक थी। मुझे इसका बेहद दुख है। फाइनल में पहुंचने के लिए कुर्रे का मुकाबला सिलिच से होगा। सिलिच ने भी पहली बार विम्बलडन के सेमीफाइनल में जगह बनार्इ है।
- Advertisement -