- Advertisement -
नई दिल्ली। विंबलडन (Wimbledon) के ओपन एरा की सबसे युवा खिलाड़ी 15 साल की कोरी गॉफ (Cori Gauf) ने पहले ही दिन टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए इस टूर्नामेंट में सबसे उम्रदराज पांच बार की विंबलडन चैंपियन वीनस विलियम्स (Venus Williams) को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस जीत के बाद कोरी गॉफ ने कहा, ‘मैं खुद हैरान हूं, साथ ही मैं बहुत खुशकिस्मत भी हूं कि विंबलडन ने मुझे वाइल्ड कार्ड दिया और मुझे खेलने का मौका मिला। मुझे कभी उम्मीद नहीं थी कि मैं ऐसा कर पाऊंगी।’ गॉफ 23 ग्रैंड स्लैम चैंपियन और वीनस की बहन सेरेना विलियम्स (Serena Williams) को अपना आदर्श मानती हैं।
बताया गया कि मैच जीतने के बाद कोरी गॉफ कोर्ट में ही रोने लगीं। उन्होंने बताया कि वीनस ने उनके पास आकर पहले जीत की बधाई दी और फिर आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं दीं। विंबलडन क्वालिफाइंग मैच के दौरान गॉफ की उम्र 15 साल 122 दिन थी। गॉफ ने पहला सेट 35 मिनटों में जीता, पूरे मैच के दौरान वह कभी नर्वस नहीं दिखीं. मैच जीतने के बाद गॉफ ने कहा, ‘मैंने पहले भी कहा है कि महान बनना चाहती हूं, मैं जब आठ साल की थी तब मेरे डैड ने मुझे कहा था कि मैं इसे कर सकती हूं, हां आप उस वक्त यकीन नहीं करते हैं.’ खास बात यह है कि जब गॉफ पैद हुई थीं, तब तक विलियम्स अपने करियर के चार ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुकी थीं। इनमें दो विंबलडन जीत भी शामिल थीं।
- Advertisement -