ठेके के Salesman से मारपीट और तोड़फोड़ पर ग्रामीणों के खिलाफ Case
Update: Saturday, April 14, 2018 @ 11:15 AM
FIR against villagers: सुंदरनगर। धनोटू में wine shop के मामले में नया मोड़ आ गया है। एक ओर ग्रामीणों ने सीएम को एसडीएम के माध्यम से धनोटू में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से खोले गए ठेके को हटाने की मांग की है। जबकि दूसरी और ठेके के सेल्समैन और आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से ग्रामीणों के खिलाफ अलग-अलग शिकायतें की गई हैं।

पुलिस में दर्ज शिकायत में सेल्समैन भोजपुर निवासी राजेश कुमार पुत्र सिंह राम ने आरोप लगाया कि भरजवाणु स्थित शराब के ठेके में उसे दलीप और कई लोगों ने सात आठ घंटे बंद करके रखा और जान से मारने की धमकी दी है। दूसरे मामले में सुंदरनगर में सहायक आबकारी एंव काराधान विभाग वृत्त 2 के माध्वेंद्र मोहन ने पुलिस में दर्ज शिकायत में आरोप लगाए कि वह जब एटीसी शैलजा शर्मा, राजेश कुमार, प्रकाश चंद, ओम चंद के साथ जरल गांव स्थित एल-14 ठेके पर गए, तो कुछ लोग शराब की दुकान में घुस आए और दुकान को नुकसान पहुंचाया और राजेश से मारपीट की है। जबकि ग्रामीणों में ब्रह्मदास चौहान, जुगाहण पंचायत प्रधान धर्मी देवी, उप प्रधान श्याम लाल सहित

ग्रामीणों ने एसडीएम राहुल चौहान को मामले से अवगत किया और सीएम को ज्ञापप सौंप कर मामले में हस्तक्षेप कर धनोटू में सरकारी जमीन से शराब के ठेके को हटाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शराब के ठेकेदार के पक्ष में राजस्व विभाग और आबकारी विभाग खास कृपा बनाएं हुए है, तो एक जरल गांव तो दूसरा भरजवाणु गांव का नाम लेकर मामले दर्ज कर रहा है। उन्होंने कहा कि जबकि धनोटू में सरकारी जमीन पर खुले शराब के खोखा है, जिस पर मामले में ग्रामीणों की सुनाई नहीं हो रही है। गौर हो कि वीरवार को सुंदरनगर के निकट धनोटू सब्जी मंडी के सामने जबरन शराब का खोखा खोलने में सेल्समैन से की हाथपाई हो गई। आगजनी से राख हुए शराब के खोखे में ग्रामीणों के भारी प्रदर्शन के दौरान शराब रखने के चक्कर में दोनों पक्ष उलझ गए थे। ग्रामीणों ने कर्मी को खीच कर बाहर निकाला था और शराब खोखे से बाहर निकाल कर फैंक दी। सुंदरनगर पुलिस थाना प्रभारी गुरबचन सिंह ने कहा कि दो अलग शिकायतों पर दलीप सहित कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।