- Advertisement -
नई दिल्ली। पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान (F-16 Fighter Aircraft) को मार गिराने के बाद पाकिस्तान के हमले का शिकार हुए विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) को पाकिस्तान ने 60 घंटे तक अपने कब्जे में रखने के बाद रिहा कर दिया। पाक के कब्जे के छूटने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से और पसली में चोट पाई गई है। आर्मी के रिसर्च ऐंड रेफरल हॉस्पिटल में हुई मेडिकल जांच में यह बात सामने आई है। हालांकि इस सब के बावजूद भी उनका जज्बा अब भी पहले की तरह बरकरार है।
देश के हीरो बने अभिनंदन ने फिर से कॉकपिट (Cockpit) में लौटने की बात कही है। विंग कमांडर ने एयर फोर्स के सीनियर अधिकारियों से कहा है कि वह जल्द से जल्द कॉकपिट में लौटना चाहते हैं। अधिकारियों द्वारा रविवार को इस बात की जानकारी दी गई। बता दें कि वायुसेना के पायलट अभिनंदन का दो दिनों से यहां सेना के रिसर्च ऐंड रेफरल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि अभिनंदन ने वायुसेना के वरिष्ठ कमांडरों और इलाज कर रहे डॉक्टरों से कहा कि वह जल्द ही वापस से विमान उड़ाना शुरू करना चाहते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एमआरआई स्कैन में कोई बग नहीं मिला है, लेकिन रीढ़ के निचले हिस्से में चोट है। माना जा रहा है कि यह चोट उन्हें मिग-21 से अलग होकर पैराशूट से जमीन पर उतरने के दौरान लगी होगी।
- Advertisement -