- Advertisement -
रेवाड़ी। बारातियों पर चाकुओं से हमला कर एक युवक की हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सिटी पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रेवाड़ी निवासी बाबा नायक उर्फ दिनेश, हेमंत व एक अन्य के रूप में हुई है। बहरहाल, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किए गए चाकू बरामद कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि 6 फरवरी की रात को राजस्थान के कस्बा भिवाड़ी से एक बारात रेवाड़ी आई थी। बारात में डीजे बंद कराने को लेकर कुछ युवकों का बारातियों से झगड़ा हो गया था, जिस पर पकड़े गए युवकों ने बारात में आए भिवाड़ी निवासी ललित की चाकू मारकर हत्या कर दी थी, जबकि दो अन्य युवकों को चाकुओं से बुरी तरह जख्मी कर दिया था। सिटी एसएचओ कर्मवीर खटाना ने बताया कि वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है। बहरहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
- Advertisement -