- Advertisement -
नई दिल्ली।हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक और गूगल द्वारा तैयार किए गए नए सिस्टम से इस बात का पता लगाया जा सकेगा कि भूकंप के बाद किन जगहों पर झटके लगेंगे। अब आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से इस बात पता लगाना काफी आसान हो जाएगा। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक और गूगल के रिसर्चरों द्वारा किए गए इस शोध के लिए दुनियाभर में भूकंप के डेटाबेस का विश्लेषण किया जा रहा है।
गौरतलब है कि अभी तक इस बात का पता लगाना संभव नहीं हो सका है कि किस जगह पर और कब भूकंप आएगा लेकिन इस तकनीक के मदद से इस बात का पता लगाना संभव हो सकेगा कि भूकंप के बाद इन जगहों पर झटके लग सकते हैं। बता दें कि इस AI सिस्टम और डेटाबेस की मदद से यह अनुमान लगाया जाएगा कि भूकंप के बाद झटके कहां आ सकते हैं।
रिसर्चरों का कहना है कि आफ्टरशॉक्स के बारे में जानकारी मिलने से आपातकालीन सेवाओं की शुरुआत और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने को लेकर प्लान तैयार करने में काफी मदद मिल सकती है। आपको बता दें कि सामान्य तौर पर भूकंप का पहला झटका बड़ा होता है और उसके बाद कम तीव्रता के कई झटके महसूस किए जाते हैं।
- Advertisement -