- Advertisement -
कृषि कानूनों के खिलाफ अभी भी किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब में तो बीजेपी विधायकों और नेताओं का भारी विरोध किया जा रहा है, लेकिन आज तो कथित किसानों ने सारी हदें ही पारी कर दीं। पंजाब मलोट शहर में BJP के विधायक अरुण नारंग को किसानों ने ना सिर्फ बुरी तरह से पीटा बल्कि उनके कपड़े भी फाड़ दिए और उनके मुंह पर कालिख भी पोत दी। मौके पर पुलिस ने किसी दुकान के अंदर बीजेपी एमएलए को बंद कर उनकी जान बचाई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। किसानों ने पंजाब में मुक्तसर जिले के मलोट में अबोहर के बीजेपी विधायक अरुण नारंग को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस घटना में उनके कपड़े तक फट गए और उन्हें काफी चोटें भी आई हैं।
जानकारी के मुताबिक, अबोहर के बीजेपी विधायक अरुण नारंग कृषि कानून के समर्थन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने मलोट आए थे। इसी दौरान कुछ किसानों को बीजेपी एमएलए के आने की खबर लगी और वे मलोट में बीजेपी कार्यालय के बाहर जमा हो गए। किसानों को जमा होते देखकर पुलिस विधायक को निकालकर ले जाने लगी, लेकिन किसान उनके पीछे लग गए। पुलिस जब विधायक को ले जाने लगी तो किसान उनके पीछे दौड़ने लगे। यह देखकर विधायक और नेता आगे-आगे दौड़ने लगे। इस दौरान किसानों और पुलिस कर्मियों की झड़प भी हुई, लेकिन किसानों ने विधायक को पकड़ लिया और पीटने लगे और बीजेपी एमएल के कपड़े तक फटे गए और निर्वस्त्र हो गए। पुलिस ने किसी तरह विधायक को उनसे बचाया और अपने साथ ले गई।
- Advertisement -