- Advertisement -
बद्दी। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बद्दी की सबसे व्यस्त मार्किट पुरानी सब्जी मंडी में चोरों ने मशहूर मिठाई की दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपये की नगदी उड़ा ली। साथ ही दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर, एलईडी सभी कीमती उपकरण उतार कर साथ ले गए।
चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि साथ लगती जूस की दुकान तथा कपड़ों की दुकान के ताले तोड़कर सभी दुकानों में से पैसों का गल्ला, टीवी और महंगे-महंगे कंबल तथा कीमती सामान आदि सब कुछ चुरा कर ले गए। इस से अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों की कम से कम 3 अथवा 4 की टीम रही होगी। जिन्होंने बहुत ही शातिराना अंदाज में लगभग 1 घंटे तक पूरी तैयारी के साथ इस चोरी को अंजा दिया होगा। पिछले लगभग डेढ़ महीने में इसी तरह की यह चौथी घटना है, जब करीब डेढ़ महीना पहले बसंती बाग मार्किट में लगभग 4-5 दकानों के ताले तोड़कर इसी अंदाज में चोरी को अंजाम दिया था तथा लाखों रुपये पर हाथ साफ कर दिया था।उसके 15 दिनों के बाद अमरावती कॉलोनी में भी 2-3 दुकानों के ताले तोड़कर चोर ने कई हजारों का सामान उड़ाया था। कुछ दिन बीतने के बाद हनुमान चौक पर फिर चोरों ने एक साथ कई दुकानों के ताले तोड़कर नगदी के साथ साथ लाखों रुपये के इलेक्ट्रोनिक्स का सामान साफ कर दिया था। इस तरह डेढ़ महीने के अंदर एक ही तरह की यह चौथी घटना है और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर अंगुलियां उठना स्वाभाविक है। व्यस्त बाजार में इतनी बड़ी संख्या में चोरी होना और पुरानी चोरियों का अभी तक सुराग तक नहीं लगना पुलिस प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह पैदा करता है।
इस बारे में जब पुलिस थाना बद्दी से बात की गई तो उनका कहना था कि रात में मिठाई, जूस तथा कपडे़ की दुकान में चोरी होने की सूचना मिली है तथा कार्रवाई की जा रही है। वहीं एसपी बद्दी बशेर सिंह चौहान ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जाएगी।
- Advertisement -