- Advertisement -
भावानगर। किन्नौर के मीरू जंगल से मेप्पल की लकड़ी तस्करी के मामले में पुलिस ने नेपाल मूल के दो लोगों को गिरफ्तार है। जंगल में पकड़े गए नेपाल मूल के छिटुप लामा (26) व टाशी छेरिंग (50) नामक व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से मेप्पल के पेड़ की गांठे निकाल रहे थे। आरोपियों के तार कहां तक जुड़े हैं, इस बारे में पुलिस पूछताछ में जुट गई है। गांव के लोगों ने भनक लगते ही इसकी सूचना भावानगर पुलिस थाने को दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही मीरू जंगल में दोनों लोगों को 7 मेप्पल की गांठ के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया।
बताया जा रहा है कि मेप्पल के लकड़ी की गांठ बाजार में काफी महंगी बिकती है। इस लकड़ी की नक्काशी कुरेद कर कोलियां बनाई जाती हैं। ग्रामीणों की सूचना के बाद भावानगर थाना प्रभारी प्रकाश नेगी ने टापरी पुलिस चौकी से मुख्य आरक्षी अमित की अगवाई में पुलिस टीम को मीरू जंगल में भेजा। पुलिस ने आरोपियों को जंगल से लौटते हुए पकड़ा। आरोपी मेप्पल की गांठ को बैग में छुपा कर ले जा रहे थे। दोनों को गिरफ्तार कर भावानगर थाने में लाया गया है। आरोपियों के खिलाफ 379 आईपीसी 34 और वन अधिनियम 41, 42 के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी प्रकाश नेगी के नेत्तृत्व में पुलिस दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ का रही है। डीएसपी किन्नौर डीबी भाटिया ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि दोनों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड मांगा जाएगा।
- Advertisement -