-
Advertisement

1 मई से महंगा हो जाएगा एटीएम से पैसे निकालना , RBI ने इतना बढ़ाया चार्ज
ATM cash withdrawal Charges 2025: अगर आप भी आए दिन एटीएम( ATM) से पैसे निकालते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। पहली मई 2025 से एटीएम से फ्री लिमिट (Free Limit)के बाद कैश निकालना महंगा होने वाला है। रिजर्व बैंक ने एटीएम चार्ज (ATM Charges)बढ़ाने की मंजूरी दे दी है,यानी अब हर बार फ्री लिमिट (Free Limit) खत्म होने के बाद पैसे निकालने पर आपकी जेब ढीली हो सकती है।
अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये देना होगा
एटीएम से कैश निकालने पर अब तक फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट (Free Transaction Limit)खत्म होने के बाद 21 रुपये चार्ज लगता था, लेकिन पहली मई 2025 से हर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये देना होगा, यानी अगर आपने फ्री लिमिट के बाद एटीएम से पैसे निकाले, तो हर बार 2 रुपये ज्यादा देने होंगे। जो लोग महीने में कई बार एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए यह खर्च बढ़ जाएगा।
हर महीने 5 बार फ्री में ट्रांजैक्शन
फ्री लिमिट को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है, यानी ग्राहक अब भी अपने बैंक के एटीएम से हर महीने 5 बार फ्री में ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इसके अलावा, मेट्रो शहरों में किसी दूसरे बैंक के एटीएम से 3 फ्री ट्रांजैक्शन, नॉन-मेट्रो शहरों में 5 फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती रहेगी। अगर आप तय लिमिट से ज्यादा बार पैसे निकालते हैं, तभी नया चार्ज (New charge)लागू होगा।
कुछ आसान टिप्स
अगर आप महीने में एक-दो बार ही एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। लेकिन जो लोग बार-बार एटीएम से कैश निकालते हैं, उनके लिए कुछ आसान टिप्स बता दे रहे हैं…
फ्री लिमिट के अंदर ही ट्रांजैक्शन करें।
ज्यादा से ज्यादा अपने बैंक के एटीएम का ही इस्तेमाल करें।
डिजिटल पेमेंट, UPI या मोबाइल वॉलेट जैसे ऑप्शन का ज्यादा इस्तेमाल करें ताकि कैश की जरूरत कम पड़े।
इस तरह थोड़ी समझदारी से आप नए बढ़े हुए चार्ज से आसानी से बच सकते हैं।
पंकज शर्मा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group