- Advertisement -
नाहन। हिमाचल (Himachal) के सिरमौर (Sirmaur) जिला में आत्महत्या (Suicide) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब जिला में शनिवार को एक महिला सहित दो लोगों द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसको लेकर पुलिस (Police) तफ्तीश कर रही है।
जानकारी के अनुसार उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव भड़वाना व मंडोली में शनिवार को एक महिला व एक पुरुष ने फंदा लगाकर इहलीला समाप्त कर ली। गांव भड़वाना में जहां 24 वर्षीय कविता देवी पत्नी रामशरण की मृत्यु हुई, वहीं रौंडी गांव मे 24 वर्षीय जेसीबी ऑपरेटर (JCB Operator) कुलदीप ने भी फंदा लगाया। जानकारी के मुताबिक भड़वाना गांव मे जान गंवाने वाली महिला की एक ही बेटी है। नौहराधार के समीप गांव रोंडी में आत्महत्या करने वाला जेसीबी ऑपरेटर संगड़ाह के साथ लगते गांव मंडोली का रहने वाला है। डीएसएपी संगड़ाह शक्ति सिंह दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।
- Advertisement -