- Advertisement -
देहरादून। उत्तराखंड (Uttrakhand) के रुद्रप्रयाग के तिलवाड़ा के धारकोट मठियाणा गांव में एक महिला और उसकी तीन माह की बेटी की अंगीठी की गैस (Gas) लगने से मौत हो गई। महिला का पति काम के सिलसिले में बाहर रहता है। महिला ने रात को कमरा गर्म करने के लिए अंगीठी जलाई थी लेकिन दम घुटने से उसकी और उसकी तीन माह की बेटी की मौत हो गई।
मठियाणा गांव के रहने वाले हनुमंत सिंह की पत्नी सुमन 24 वर्ष और तीन माह की बेटी व हनुंमत की मां घर में रहते थे। बुधवार रात को सुमन ने अपने कमरे को गर्म रखने के लिए अंगीठी कमरे में रखी और सो गई। सुबह देर से जब नहीं उठी तो सास ने दरवाजा खटखटाया। जब अंदर से किसी भी तरह की आवाज नहीं आई तो का जवाब न मिलने पर उन्होंने लोगों को बुलाया दरवाजा खोला तो मां-बेटी बिस्तर तक पड़ी हुई थीं। जांच के बाद पता चला कि दोनों की मौत हो गई है। पुलिस (Police) ने मामले की सूचना मिलने के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भेज दिया है।
- Advertisement -