- Advertisement -
पांवटा साहिब/बिलासपुर। प्रदेश में अवैध नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस के शिकंजे के बावजूद भी अवैध नशे के कारोबारी ऐसी वारदातों को अंजाम देने में जुटे हैं। ऐसे ही दो मामले उपमंडल पांवटा साहिब और बिलासपुर में सामने आए हैं। जहां पुलिस ने अवैध शराब सहित एक महिला और हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में उपमंडल पांवटा साहिब के देवीनगर में पुलिस ने एक महिला के घर की तलाशी ली। पुलिस ने पुख्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई।
जानकारी अनुसार अवैध शराब (illegal liquor) की सूचना मिलते ही पुलिस ने घर में वाशिंग मशीन (washing machine) के भीतर रखी रबड़ ट्यूब में शराब बरामद की। पुलिस ने रबड़ ट्यूब से 12 लीटर अवैध शराब पकड़ी है। मामले में पुलिस ने देवीनगर निवासी एक महिला (Woman) के खिलाफ आबाकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उधर, सराहां पुलिस ने भी एक व्यक्ति के घर से दो लीटर शराब पकड़ी है। पुलिस ने लेखराज नाम के व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं बिलासपुर के बरमाणा पुलिस (Barmana Police) ने घागस से बरमाणा एनएच 205 पर नाका लगा रखा था और गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान घागस की तरफ से एक वोल्वो बस (Volvo bus) बरमाणा की तरफ आई, जिसकी चेकिंग करने पर बस में बैठे एक व्यक्ति चंदेल सिंह पुत्र हेत राम गांव मसेरन तहसील पधर जिला मंडी के पास से 7.90 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिस पर पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -