- Advertisement -
ऊना। बस स्टैंड ऊना (Bus Stand Una) के समीप स्थित मेडिकल स्टोर (Medical Store) से महिला का पर्स चुराने वाली महिला को पुलिस (Police) ने कुछ ही घंटों के बाद बस स्टैंड ऊना से काबू कर लिया है। जिसे पुलिस पकड़कर पूछताछ के लिए पुलिस चौकी ऊना ले गई है, जहां पर महिला से पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ के पता चला है कि महिला पंजाब (Punjab) के पटियाला की रहने वाली है, जोकि गर्भवती है। पुलिस मामले को लेकर लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं पीड़ित महिला को भी पुलिस चौकी ऊना (Una) में बुलाया गया है। इसकी पुष्टि डीएसपी अशोक वर्मा ने की है। बता दें कि शनिवार दोपहर बसाल निवासी वीणा देवी अपने घर की खरीददारी के लिए पति संग ऊना पहुंची थी।
ऊना पेट्रोल पंप पर बस से उतरने के बाद वह मेडिकल स्टोर में पहुंचे तो वहां दवाई खरीदने लगे। इतने में साथ ही खड़ी एक अन्य महिला ने शातिराना अंदाज में उसके पर्स में हाथ साफ कर दिया। पीड़ित महिला वीणा ने बताया कि उसके पर्स में 4 हजार रुपए व जरूरी दस्तावेज थे। पुलिस ने करीब छह घंटे बाद महिला को बस स्टैंड (Bus Stand) से काबू कर लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ की जा रही है। उधर, डीएसपी (DSP) अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस ने शातिर महिला को काबू कर लिया है। पूछताछ जारी है।
- Advertisement -