- Advertisement -
सुंदरनगर। बीबीएमबी कॉलोनी के वार्ड नंबर 13 में तुनाही मुहल्ले में महिला मंडल (Mahila Mandal) की प्रधान पर रास्ता रोक कर हमला कर घायल करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बीबीएमबी कॉलोनी पुलिस थाना में शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें:ठगों की तिकड़ीः एमबीए छात्र, ड्राइवर और डकैत, ऊना पुलिस ने दो धरे
तुनाही महिला मंडल की प्रधान (Pardhan) नीलम पटियाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि नगर परिषद के रास्ते के निर्माण के दौरान वह अपने घर जा रही थी। स्थानीय निवासी एक महिला (Woman) ने अचानक रास्ता रोककर हमला (Attack) कर दिया। हमले में वह घायल (Injured) हो गई।
साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त महिला ने पुरानी रंजिश के चलते और रास्ते के निर्माण में बाधा डालने के उद्देश्य से हमला किया है। उक्त महिला द्वारा पहले भी पत्थर से हमला किया गया था। सुंदरनगर डीएसपी तरनजीत सिंह ने कहा कि बीबीएमबी पुलिस ने धारा 341, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें :-सोलन हादसे की होगी “न्यायिक जांच,” बिल्डिंग मालिक पर भी कार्रवाई की तलवार
- Advertisement -