- Advertisement -
कुल्लू। जिला की बड़ा भीम पंचायत के हाथी थानगांव में ढाई सौ पेड़ों को उखाड़ फेंकने की शिकायत पर भुंतर थाने की टीम जांच को पहुंची तो पुलिस कर्मियों के सामने ही पीड़ित महिला की डंडों से पिटाई की। महिला ने मौके से भागकर जान बचाई। वहीं, महिला ने प्रदेश सरकार और प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
पीड़ित महिला ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें 2010 में अपनी प्रॉपर्टी से जमीन दी है, उनके पिता की दूसरी पत्नी का बेटा इस जमीन को गुंडागर्दी के द्वारा हथियाना चाहता है। जमीन में लगे अढ़ाई सौ पौधे उखाड़ फेंके। उन्होंने भुंतर पुलिस में शिकायत की। एसपी कुल्लू को शिकायत पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद एसपी ने भुंतर थाने के पुलिस कर्मियों को मामले में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद जब पुलिस की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची तो वहां पर सौतेले भाई और अन्य चार लड़कों ने उनकी डंडों से पिटाई कर दी, जिसके बाद उसके पूरे शरीर में गंभीर चोटें आई हैं।
सिर-हाथ में गहरी चोट आई है। उन्होंने कहा कि जिस वक्त आरोपियों ने उसकी पिटाई की उस वक्त पुलिस की टीम भी वहां मौजूद थी, लेकिन पुलिस वालों ने उन्हें नहीं रोका, उसके बाद उन्होंने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। एसपी गौरव सिंह का कहना है कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्ष का आपस में जमीनी विवाद है।
- Advertisement -