-
Advertisement
राजगढ़ में जिंदा जली महिला, मनाली में मकान में लगी आग
राजगढ़/ कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में आज आग लगने की दो घटनाएं हुई हैं। इन में एक सिरमौर जिला के राजगढ़ में तो दूसरी कुल्लू जिला के मनाली में हुई है। राजगढ़ के ग्राम पंचायत दाहन के रुग गांव में एक झोंपड़ी में आग लगने से एक महिला जिंदा जल गई(Woman burnt alive)। आगजनी (Fire Incident) की इस घटना में सात भेड़-बकरियां (sheep and goats) भी जल गईं। पुलिस (Police) को घटना की जानकारी पंचायत के पूर्व उपप्रधान अनिल पुंडीर ने दी। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन महिला को बाहर नहीं निकला जा सका और वह अंदर ही जल गई।
अंगीठी से लगी झोंपड़ी में आग
पुलिस के अनुसार, ग्रामीण देवेंद्र ने गर्मी के मौसम में अपने घोड़ों व बकरियों के लिए सैर जंगल में लकड़ी की टहनियों व पेड़ की पत्तियों से एक झोपड़ी (Hut) बनाई थी, जिस पर प्लास्टिक की तिरपाल डाली गई थी। गुरुवार रात करीब आठ बजे देवेंद्र की पत्नी मेहंदी देवी नहाने के बाद टीन की एक अंगीठी में आग सेक रही थी। आग सेकते वक्त मेंहदी देवी ने टीन की इस अंगीठी पर लगे ढक्कन को खोल दिया, जिससे एकदम झोंपड़ी ने आग पकड़ ली। आग लगने के कारण झोपड़ी के अंदर बंधा घोड़ा बिदककर बाहर निकल गया। इस बीच झोपड़ी के अंदर मेंहदी देवी मदद के लिए चीख पुकार करने लगी तो देवेंद्र ने अपनी पत्नी को बचाने के लिए झोंपड़ी के अंदर जाना चाहा, लेकिन धुआं व आग की ऊंची लपटों के बीच वह अंदर नहीं जा सका। इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया, लेकिन तब तक मेंहदी देवी की झोपड़ी के अंदर पूरी तरह झुलसने से मृत्यु हो चुकी थी और झोपड़ी में बंधी सात भेड़-बकरियां भी जलकर मर गईं। डीएसपी अरुण मोदी (DSP Arun Modi) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़े:ट्रांसफार्मर की तारों से टकराई पराली से भरी पिकअप, लगी भीषण आग
आग लगने से लाखों की संपत्ति स्वाहा
उधर कुल्लू के मनाली के साथ लगते मनसारी गांव में एक मकान में आग (Fire) लग गई। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग (Fire Department) की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक़्क़त के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर क़ाबू पाया।