- Advertisement -
शाहकोट। जालंधर के शाहकोट में टोल प्लाजा (Toll plaza) के पास बस में बच्चों संग मायके आ रही महिला की उसी बस से गिरकर टायर (Tyre) के नीचे आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने बस मोड़ने के लिए अचानक कट मारा तो दरवाजा के पास खड़ी महिला झटके से नीचे गिर गई और टायर के नीचे आ गई और कुचली गई। महिला की पहचान फिल्लौर के गांव अशाहुर की राजबीर कौर (30) पत्नी कश्मीर सिंह के रूप में हुई है।
बिंदर सिंह निवासी चक्क बाहमणिया (Shahkot) ने बताया कि उसके ताया की बेटी राजबीर कौर फिल्लौर की शादी अशाहुर गांव में हुई थी। उसके दो बच्चे हैं और पति विदेश में नौकरी करता है। राजबीर राजधानी ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस में सवार होकर अपने मायके आ रही थी, साथ में बच्चे भी थे। जब बस टोल प्लाजा से पीछे थी तो कंडक्टर ने आवाज लगाकर उतरने वाली सवारियों को दरवाजे पर खड़े होने के लिए कहा। उसकी बहन भी बच्चों को लेकर दरवाजे (door) के पास खड़ी हो गई। इसी बीच बस ड्राइवर ने तेज कट मार दिया तो उसकी बहन बस से नीचे गिर गई और उसके ऊपर से बस का टायर निकल गया। महिला को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बस के ड्राइवर कुलजीत सिंह निवासी दशमेश नगर (मलोट) को बस समेत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -