-
Advertisement
Chamba में महिला का मिला शव, संगड़ाह में छत से गिरकर वेल्डर की मौत
चंबा/संगड़ाह। जिला चंबा (Chamba) में एक महिला का शव (Dead Body) मिला है। जबकि सिरमौर (Sirmaur) जिला के नौहराधार में छत से गिरकर एक वेल्डर की जान चली गई है। पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार जिला चंबा के किहार क्षेत्र के दयारे में आने वाले सियूल नाले में एक महिला का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि यह महिला गत देर रात अपने घर से अचानक गायब हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। शनिवार को जब लोगों ने एक शव जब लोगों ने सियूल नाले में देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृत महिला की पहचान मसूमा पत्नी इकबाल मोहम्मद निवासी गांव बनोड़ी चंबा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: नाहन: कांशीवाला में बीच सड़क पलटा Truck, नीचे दबे 6 प्रवासी- गंभीर घायल
इसी तरह से नौहराधार के तहत लानाचेता में एक घर की छत पर काम कर रहा वेल्डर (Welder) अचानक नीचे गिर गया। बताया जा रहा है कि लानाचेता में अशोक के मकान की छत पर चादरें डालने का काम चल रहा था, जिसमें तीन मिस्त्री कार्य कर रहे थे। अचानक एक वेल्डर विक्रम (24) पुत्र दिनेश निवासी कसौली मधीयाना का पैर फिसला और वह दो मंजिल से जमीन पर गिर गया, जिससे वह घायल (Injured) हो गया। घायल को तुरंत राजगढ़ अस्पताल (Rajgarh Hospital) लाया गया, मगर सर पर चोट ज्यादा होने के चलते उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। चौकी प्रभारी नौहराधार चेतन चौहान ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में अगामी कार्रवाई की जा रही है।