-
Advertisement
Chowari में संदिग्ध हालत में महिला की मौत, Police कर रही बेटे से पूछताछ
चंबा। जिला के पुलिस थाना चुवाड़ी( Chowari) के तहत एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों ( Suspicious circumstances) में मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला का शव( Deadbody) पिछले 2 दिनों से घर में पड़ा हुआ था। हालांकि इस संबंध में स्थिति पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ( Police) महिला के बेटे को पूछताछ के लिए ले गई है। मामले की व्यापक जांच के लिए धर्मशाला से फॉरेंसिक टीम बुला ली गई है। जबकि एसपी चंबा तथा डीएसपी डलहौजी भी मौके को रवाना हो चुके हैं।
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला सवित्रो देवी का शव उनके ही घर में संदिग्ध हालत में मिला है। महिला के शरीर पर चोटों के निशान भी पाए गए हैं। इसके चलते माना जा है कि महिला की हत्या की गई है। सवित्रो देवी वार्ड नम्बर 2 स्थित अपने घर में पुत्र के साथ रहती थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है , फिलहाल पुलिस थाना चुवाड़ी की टीम महिला के पुत्र को पूछताछ के लिए थाने ली गई है। एसएचओ चुवाड़ी रोहित गुलेरिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस हर नजरिए से मौत की जांच कर रही है।