Home » क्राइम / हादसा » अंब में Thresher की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत, बंजार हादसे में Kangra निवासी की गई जान
अंब में Thresher की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत, बंजार हादसे में Kangra निवासी की गई जान
Update: Tuesday, April 24, 2018 @ 11:34 AM
ऊना। उपमंडल अंब के तहत लोअर अंदोरा में एक woman की गेहूं के Thresher की चपेट में आने से Death हो गई। मृतका की पहचान लोअर अंदोरा निवासी 55 वर्षीय संध्या देवी के रूप में की गई है। Police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

घटना के संबंध में Case दर्ज कर जांच शुरू क दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक संध्या देवी अपने परिवार के साथ खेतों में लगे Thresher से गेहूं निकालने के काम में जुटी थी। तभी अचानक उसका दुपट्टा Thresher की शॉफ्ट में फंस गया, जिससे महिला पूरी तरह Thresher में खिंच गई। महिला का करीब आधे से अधिक शरीर थ्रैशर मशीन के अंदर चला गया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पूरे शरीर को क्षत विक्षत हालत में बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची Police ने लाश को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। डीएसपी अंब मनोज जम्वाल ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू की दी है।
टिपूधार मार्ग पर खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, एक घायल
कुल्लू। बंजार में टिपूधार मार्ग पर एक बोलेरो पिकअप माल वाहक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें एक व्यक्ति की मौत और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। यह माल वाहक वाहन बांस लेकर टिपूधार की तरफ जा रहा था कि टिपूधार से करीब एक किलोमीटर पहले वाहन अचानक अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरा। उधर, हादसे की सूचना बंजार पुलिस को दे दी गई है और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि यह वाहन कांगड़ा का है और बांस लेकर भी कांगड़ा के लोग ही टिपूधार की तरफ जा रहे थे। पुलिस के अनुसार मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों का पता लगाया जाएगा और घायल को बंजार अस्पताल पहुंचाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।