- Advertisement -
बिलासपुर। बरमाणा थाना के तहतं बुधवार को करंट लगने से एक महिला की मौत (Death) हो गई। महिला बिजली से चलने वाली घास काटने वाली मशीन पर काम कर रही थी। इसी दौरान उसे करंट लग गया। वहीं झंडूता में बिजली विभाग (Electricity department) के लाइनमैन (lineman) को बिजली ठीक करते समय करंट लग गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए झंडुता अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बरमाणा (Barmana) थाना के तहत धारटटोह में निशा देवी 29 पत्नी कुलदीप संख्यान बुधवार की सुबह अपने घर के पास पशुशाला में बिजली से चलने वाली मशीन से घास काट रही थी। इस दौरान महिला को करंट लग गया।
महिला की चिलाने की आवाजें सुनकर परिवार के सदस्यों ने तुरंत महिला को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया, लेकिन वहां चिकित्सकों (Doctor) ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि निशा देवी करंट से गंभीर रूप से झुलस गई थी। उधर पुलिस ने सूचना के बाद जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों सौंप दिया है। डीएसपी बिलासपुर संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं झंडूता के रोहन में पधोल का लाइनमैन महादेव पुत्र फिन्ना राम को ट्रांसफार्मर में प्यूज लगाते समय करंट लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने शीघ्र लाइनमैन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडूता पहुंचाया,वहां पर चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रैफर कर दियाए वहां पर उसका उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि करंट लगने से व्यक्ति के शरीर का कुछ हिस्सा झुलस (scorching) गया और उसे कुछ चोटें भी आई हैं। उधर, मामले की पुष्टि थाना झंडूता के प्रभारी संजय ने की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करके आगामी जांच जारी कर दी है।
- Advertisement -