महिला की मौत, जहर निगलने का अंदेशा
Update: Monday, November 26, 2018 @ 11:32 AM
बिलासपुर। थाना बरमाणा के तहत पड़ने वाले एक गांव में एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला ने कथित तौर पर किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। महिला की तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल बिलासपुर ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना बरमाणा पुलिस को अस्पताल प्रशासन ने महिला की मौत की सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना बरमाणा पुलिस क्षेत्रीय अस्पताल पहुंची। डीएसपी बिलासपुर संजय शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।