- Advertisement -
दुनिया भर में खाने-पीने के कई मजेदार कांपीटीशन (Competition) होते रहते हैं। खास तौर पर आस्ट्रेलिया (Australia) में खाने-पीने के कांपीटीशन काफी लोकप्रिय हैं जो काफी चर्चित भी रहते हैं। यहां पर आस्ट्रेलिया डे पर बहुत सारे कांपीटीशन आयोजित किए जाते हैं। लोग इनमें भाग लेकर ढेरों ईनाम जीतते हैं। दूसरी तरफ कांपीटीशन जीतने के चक्कर में कई लोगों की जान पर भी बन जाती है और कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं।
ऐसा ही कुछ हुआ आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड शहर में। यहां पर केक खाने के कांपीटीशन ( cake eating competition) जीतने के लालच में महिला अपनी जान गंवा बैठी। हुआ यूं कि हार्वी बे स्थित हाउस होटल में केक खाने का कांपीटीशन चला हुआ था। एक 60 वर्ष की महिला ने कांपीटीशन जीतने के चक्कर में एक साथ कई केक मुंह में ठूंस लिए। केक मुंह में होने के कारण उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और वह फर्श पर गिर गई। वहां पर उपस्थित लोगों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। इसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद होटल प्रबंधन ने महिला की मौत पर दुख जताया है।
- Advertisement -