-
Advertisement
प्रतापनगर में महिला ने निगला जहरीला पदार्थ, अस्पताल में मौत
ऊना। थाना अंब के तहत प्रतापनगर (Pratap Nagar) में 32 वर्षीय महिला की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत (Death) हो गई। मृतक महिला की पहचान, ज्योति वाला पत्नी अमरीक सिंह निवासी प्रतापनगर, अंब के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, प्रतापनगर की ज्योति वाला ने गुरुवार रात्रि को घर में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ती देख परिजन ज्योति वाला को सिविल अस्पताल अंब लेकर पहुंचे, जहां पर उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। DSP अंब वसूधा सुद ने बताया कि पुलिस (Police) मामले को लेकर जांच शुरू कर रही है।