-
Advertisement
हिमाचल में दो कारों में हुई टक्कर, महिला ने पीजीआई में तोड़ा दम
सोलन। जिला सोलन में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर गांव नन्दे का थड़ा के समीप दो कारों की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति को चोटें आई है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार धर्मपुर थाना के तहत गांव नन्दे का थड़ा के समीप एनएच 5 पर परवाणू की ओर से एक गाड़ी ( DL-1NA 3891 INNOVA CRIST के तेज गति से व अपनी लाइन छोड़कर दूसरी साइड की लाईन से आई और गाड़ी ( CH 04K 9279, आई10) कार को टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः खिड़की के पर्दे का फंदा बना कॉलेज के छात्र ने लगा लिया मौत को गले
इनोवा को जगरनाथ कुंवर चालक चला रहा था। इस हादसे के कारण आई10 गाड़ी में बैठी महिला देवली देवी व इनोवा गाड़ी में बैठे व्यक्तियों को चोटें आई। महिला देवली देवी को एमएमयू मेडीकल कालेज सुल्तानपुर में इलाज के लिए लाया गया। जहां से चिकित्सको ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया । जहां इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई है।मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनोवा गाड़ी के चालक के खिलाफ तेज रफ्तारी व लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्जकर आगामी कार्रवाही की जा रही है।