-
Advertisement
हिमाचल करंट लगने से महिला की गई जान, ओवरटेक करते बस केंटर में टक्कर
कुल्लू/स्वारघाट। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला में एक महिला की करंट लगने से मौत (Death) हो गई। महिला को हीटर सेंकते हुए करंट (electric shock) लगा था। जिससे उसकी मौत हो गई। महिला की पहचान भुकनू देवी पत्नी वाले राम निवासी गांव शाढीनाला डाकघर बजौरा, तहसील भुंतर, जिला कुल्लू 75 वर्ष के रूप में हुई है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। महिला अपने घर में सर्दी से बचने के लिए हीटर सेंक रही थी कि इस दौरान उसे करंट लग गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: ट्रक में मिली व्यक्ति की लाश, पंजाब से राशन लेकर आया था चालक
वहीं दूसरा मामला बिलासपुर जिला के स्वारघाट से सामने आया है। यहां एचआरटीसी बस (HRTC Bus) और केंटर के बीच आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में केंटर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे (Road Accident) के बाद स्थानीय लोगों ने केंटर चालक को नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि स्वारघाट के संतोषी माता मंदिर के पास एक तीखे मोड़ पर केंटर चालक ने ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी बीच सामने से आ रही बस से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में केंटर चालक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि बस में काफी संख्या में यात्री बैठे थे, जो कि सुरक्षित हैं। यह बस धर्मपुर डिपो की बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।