- Advertisement -
कुल्लू/सुंदरनगर। कुल्लू (Kullu) और मंडी (Mandi) में हुए अलग-अलग हादसों में दो महिलाओं की मौत हो गई है। पहला हादसा कुल्लू के बंजार (Banjar) उपमंडल में हुआ। यहां के कंडीधार के पास झुला पुल को पार करते हुए बुजुर्ग महिला नदी में जा गिरी। उसके बाद वह नदी के तेज बहाव में बह गई, जिससे उसकी मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: कुल्लू पुलिस का ASI भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार, तीन दिन के Remand पर भेजा
महिला को बहते हुए आसपास के लोगों ने देखा और बचाने की कोशिश की। करीब दो से अढ़ाई किलोमीटर दूर जाकर लोगों ने महिला (Woman) को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना बंजार पुलिस को दी गई और बंजार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए बंजार अस्पताल पहुंचाया गया। जहां महिला के शव को पोस्टमार्टम प्रकिया शुरू की जा रही है। उसके बाद शव को परिजनों के हवाले किया जाएगा। डीएसपी बंजार विन्नी मिन्हास ने बताया कि शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और घटना झुला पुल को पार करते हुए पेश अाई। इससे 72 वर्षीय प्रेमला देवी पत्नी स्व. भाग चंद जावल गहिधार ग्राम पंचायत कंडीधार की मौत हो गई है।
वहीं दूसरा हादसा मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर (Sundernagar) की अतिदुर्गम पंचायत धनयारा के बाढु गांव में हुआ। यहां एक महिला की पानी पीते समय पत्थर लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घर से 5 महिलाओं के साथ बीमार महिला 10 माह के बीमार बच्चे को लेकर इलाज के लिए आ रही थी। रास्ते में उसने अपनी सहेली की गोद में बच्चा दिया और पानी पीने के लिए झुकी तो इसी दौरान ऊपर से एक पत्थर आकर उस पर गिर गयाए जिससे वह खाई की ओर लुढ़कती हुई एक झाड़ी में फंस गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला और सुन्नी अस्पताल पहुंचायाए लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।
घायल महिला को सुन्नी अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाई गई। महिला को सड़क तक पहुंचाने के लिए पालकी मंगवाई, जिसमें करीब एक घंटा लग गया। महिला की पहचान बाढु निवासी 27 वर्षीय पूनम देवी पत्नी कर्म चंद के रूप में हुई है। सुंदरनगर एसडीएम राहुल चौहान ने कहा कि राजस्व अधिकारी को तुरंत मौके पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…
- Advertisement -