- Advertisement -
ऊना। जिले के तहत एक गांव की महिला (Woman) ने पंजाब के होशियारपुर जिला निवासी व्यक्ति के खिलाफ फोन (Phone) पर एसएमएस (SMS) भेज कर तंग करने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने महिला की शिकायत (Complaint) के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पंजाब (Punjab) के होशियारपुर जिले के तहत पड़ते रामपुर बलौण का निवासी युवराज सिंह उसके फोन पर लगातार एसएमएस भेज रहा है। डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 और आईटी एक्ट की धारा 67ए के तहत केस दर्ज करते हुए आगामी जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही युवराज सिंह को ऊना तलब कर मामले के संबंध में पूछताछ की जाएगी।
- Advertisement -