-
Advertisement

Divorce से बदल गई महिला की किस्मत: World की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल हुई
नई दिल्ली। दुनियाभर में तलाक से मिले पैसों से महिलाओं के अरबपति बनने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला चीन (China) से सामने आया है। जहां पर तलाक (Divorce) के बाद एक महिला अरबपति बन गई है। दरअसल वैक्सीन बनाने वाली कंपनी शेंझेन कंगटाई बायोलॉजिकल प्रॉडक्ट्स कंपनी के चेयरमैन डयू वेइमिन का अपनी पत्नी से तलाक हो गया है। तलाक के बाद मुआवजे के तौर पर उन्होंने अपनी पत्नी युआन लिपिंग को कंपनी के 16.13 करोड़ शेयर (Share) दिए हैं। इस शेयर ट्रांसफर के बाद लिपिंग दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: 72 दिन बाद 200 हिमाचलियों को लेकर ऊना पहुंची Janshatabdi Express, सुबह दिल्ली रवाना
बताया जा रहा है एशिया का सबसे महंगा तलाक
रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को शेयर बाजार बंद होने पर इन शेयरों की कीमत 3.2 अरब डॉलर यानी 24,000 करोड़ रुपए थी। तलाकशुदा पति ड्यू की कुल संपत्ति अब घटकर लगभग 3.1 अरब डॉलर यानी 23,250 करोड़ रुपए हो गई है। हालांकि इसमें गिरवी रखे गए शेयरों की कीमत शामिल नहीं हैं। इसे एशिया का सबसे महंगा तलाक बताया जा रहा है। 49 साल की युआन कनाडाई नागरिक हैं और शेंझेन में रहती हैं। वह मई 2011 से अगस्त 2018 के बीच कांगटई बॉयोलॉजिकल प्रोडक्ट कंपनी की डायरेक्टर रहीं। अब वह सहायक कंपनी बीजिंग मिन्हाई बॉयोटेक्नोलॉजी कंपनी की वाइस जनरल मैनेजर हैं। युवान ने बीजिंग यूनिवर्सिटी से इकोनॉमी में ग्रेजुएशन किया है।
यह भी पढ़ें: बाल कटवाने के लिए भी जरूरी होगा Aadhaar card ! नहीं तो होगी कार्रवाई
जेफ बेजोस ने दिया था सुनिया का सबसे महंगा तलाक
वहीं 56 साल के ड्यू का जन्म चीन के जियांग्शी प्रांत के एक किसान परिवार में हुआ था। कॉलेज में केमिस्ट्री की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने 1987 में एक क्लिनिक में काम करना शुरू कर दिया और 1995 में एक बायोटेक कंपनी के सेल्स मैनेजर बन गए। इसके बाद साल 2009 में कंगटाई ने मिनहाई का अधिग्रहण कर लिया और वह पूरी कंपनी के चेयरमैन बन गए। मिनहाई की स्थापना ड्यू ने 2004 में की थी। इससे पहले दुनिया में अभी तक का सबसे महंगा तलाक रिटेल कंपनी अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी का हुआ था। इस तलाक के बाद बेजोस ने मैकेंजी को अमेजन डॉट कॉम में चार फीसदी हिस्सेदारी के रूप में 19.7 मिलियन शेयर दिए थे।