- Advertisement -
नाहन। जिला मुख्यालय नाहन (Nahan) से ताल्लुक रखने वाली एक महिला ने ट्रिपल तलाक (Triple Talaq) को लेकर एक शिकायत (Complaint) पुलिस को दी है। महिला की शिकायत पर महिला पुलिस थाना मामले की जांच कर रहा है। हालांकि, अभी मामला दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन महिला के बयान कलमबंद कर लिए गए हैं और कानूनी सलाह ली जा रही है। वहीं, पीड़ित महिला ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी आपबीती सुनाते हुए एक वीडियो भी वायरल (Video Viral) किया है।
सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो में यह महिला खुद को नाहन की निवासी बता रही है, जिसका निकाह करीब 12 साल पहले पांवटा साहिब के एक व्यक्ति से हुआ था। महिला आरोप लगा रही है कि मेरा तलाक नहीं हुआ है। जबकि उसे घर से निकालने के बाद यह बात फैला दी गई है कि उसे तलाक दे दिया गया है। वहीं, महिला यह भी कह रही है कि दूसरा निकाह करने के बाद उसके पति ने उस महिला को भी तलाक दे दिया है। तर्क है कि पति अब तीसरी मर्तबा भी निकाह कर चुका है। महिला का आरोप है कि उसे तलाक देने के नाम पर मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया गया। महिला का यह भी कहना है कि उसे उसके बच्चों से भी मिलने नहीं दिया जा रहा है।
महिला ने सरकार के साथ-साथ गैर सरकारी संस्थाओं से भी मदद की गुहार लगाई है। उधर, एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि महिला की शिकायत पर महिला थाना मामले की जांच कर रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है। गौरतलब है कि इसी माह केंद्र सरकार ने ट्रिपल तलाक के मामले में बिल पारित किया है। ऐसे में अब इस तरह का मामला सामने आने से पुलिस भी असमंजस में है। लिहाजा कानूनी सलाह लेने की बात कही जा रही है। इसके बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- Advertisement -