- Advertisement -
बिलासपुर। जिला के जुखाला क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लोअर गसौड के पास सड़क दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। यह हादसा करीब 7 बजे हुआ। प्राप्त सूचना के अनुसार सरोज कुमारी (45) पत्नी कृष्ण लाल गांव नली चंगर डाकघर रानी कोटला तहसील सदर जिला बिलासपुर बस से उतर कर पैदल सड़क के किनारे चली हुई थी। एक कार जो शिमला की तरफ जा रही थी, उसने इस महिला को सड़क किनारे टक्कर मार दी।
मौके से फरार हो गया। स्थनीय लोगों ने इस कार का नंबर पढ़ लिया। पुलिस चौकी नम्होल को सूचना दी। घायल महिला को अपने निजी वाहन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मार्कंड पहुंचाया। पुलिस ने सूचना मिलते ही नाका लगा दिया और नाके पर कार को पकड़ लिया। घायल महिला की स्थिति दयनीय है, जिसे अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने कार व कार चालक को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है
- Advertisement -