-
Advertisement
सिरमौर के संगडाह में चलती बस पर गिरी चट्टान , महिला घायल
Rock fell on moving bus: हिमाचल प्रदेश में कई इलाकों में बीती रात को भारी बारिश ( Rain) हुई है। इससे जगह-जगह लैंडस्लाइड(Landslide) हो रहे हैं। सिरमौर जिले के संगड़ाह के कालथ गांव के पास आज एक बड़ा हादसा( Accident) होते-होते टल गया । बडग नामक स्थान से पुन्नधार की और जा रही एक चलती बस पर पहाड़ी की तरफ से विशालकाय चट्टान गिर गई।
गनीमत यह रही कि यह चट्टान बस की छत पर ही रूक गई । अगर चट्टान बस की छत को तोड़ कर अंदर आ जाती तो हादसा बड़ा हो सकता था। मगर गनीमत यह रही कि केवल महिला की टांग में हल्की चोट आई अन्य सभी यात्री सुरक्षित है । महिला का नागरिक अस्पताल ददाहू(Civil Hospital Dadahu) में ईलाज करवाया गया है। प्रदेश में बारिश के चलते 150 से ज्यादा सड़कें और 334 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हो गए है। मौसम विभाग के अनुसार 11 जुलाई तक बारिश का पूर्वानुमान है। 8 और 9 जुलाई को मानसून की गति थोड़ी धीमी होगी। 10 जुलाई से मानसून फिर सक्रिय होगा।