Home » HP-1 •
चंबा » फर्जी कॉल पर एटीएम नंबर देना पड़ा भारी, महिला को लगी हजारों की चपत
फर्जी कॉल पर एटीएम नंबर देना पड़ा भारी, महिला को लगी हजारों की चपत
Update: Monday, December 24, 2018 @ 1:28 PM
चंबा। बैंक, एटीएम तथा कोई वितीय जानकारी किसी भी
फ़ोन कॉल में सांझी न करने की सरकारी व गैर-सरकारी अपीलों के बावजूद लोगों से ठगी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। चुवाड़ी के वार्ड नंबर 4 निवासी मेहरबान सिंह को फर्जी कॉल से 50,000 का चूना लगने की घटना के बाद एक और को 21,000 हजार की चपत लग गई है।
तहसील मुख्यालय के केलण गांव की सुषमा देवी को गत दिनों एक फर्जी कॉल आई, जिसमें उससे एटीएम जारी रखने के लिए एटीएम नंबर देने को कहा गया। झांसे में आकर उक्त महिला ने भी अपना एटीएम नंबर फोन करने वाले को दे दिया।
उसी दिन अपनी पासबुक में एन्ट्री करवाने आई महिला का माथा तब ठनका जब खाते से 21000 रुपए निकले हुए देखे। ठगी की शिकार हुई महिला ने इस संदर्भ में ठग फोनकर्ता को फ़ोन किया तो पहले तो वो बैंक खाता संख्या की मांग करता रहा जबकि बाद में उसका कहना था कि आप जहां चाहे उसकी शिकायत कर सकते हो, अब पैसे वापस नहीं हो सकते। धोखेबाजों के बिछाए जाल का शिकार महिला बैंक तथा पुलिस स्टेशन के चक्कर काटने को मजबूर है। उधर, इस संदर्भ में जब एसएचओ चुवाड़ी मुकुल शर्मा से बात की गई तो उन्होंने अभी तक ऐसी कोई शिकायत न आने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिकायत आने पर पुलिस साइबर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी।